गीता गोपीनाथ को हाल ही में अमेरिका में और दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है भारतीय मूल की दिग्गज अर्थशास्त्री के रूप में इनको जाना है | International Monetary Fund यानी IMF में वो पहेली महिला चीफ इकोनॉमिस्ट के रूप में कार्य रत है और जनवरी में इनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है पर इसके बाद अचानक ऐसी घोषणा हुई जिससे इनका नाम फिर से सुखियों में है |
क्या है गीता गोपीनाथ की कामयाबी
I am honored to become the IMF’s First Deputy Managing Director. With the pandemic, the work of the Fund has never been more important. I look forward to working with my brilliant colleagues to help our membership face these important challenges.https://t.co/jpp3C7dRog
— Gita Gopinath (@GitaGopinath) December 2, 2021
गीता गोपीनाथ का जन्म 8 December 1971को कोलकाता में हुआ | शुरआती पढाई उन्होंने वहां के लोकल स्कूल से की जहाँ पर उनके नंबर 7बी तक कम ही आते थे पर वो बाद में उनको अपनी पढाई में रूचि होने लगी और उनके नंबर भी अच्छे आने लगे
Gita Gopinath को International Monetary Fund में Chief Economist के पद पर October 2018 को नियुक्त किया गया | जहाँ से उनकी अर्थशास्त्र के अच्छे करियर की शुरुआत हो चुकी थी |
कोरोना के काल दुनिया को उनकी अर्थवयवस्था सुधारने के लिए उन्होंने बहुत मदद भी की और आज उनकी प्रतिभा को देखकर उनको सबसे ऊँचा पद मिला है
भारत को शुरू से सोने की चिड़िया कहा जाता है और भारत के टैलेंट की दुनिया में सम्मान मिलता है माइक्रोसॉफ्ट या गूगल जैसी बड़ी कंपनी की CEO भारतीय ही है | हाल ही में twitter ने अपने सीईओ के रूप में भारतीय मूल के Parag Agarwal को नियुक्त किया है
दोस्तों आपको इस पोस्ट से कुछ सीख मिलती है जिसको अगर आप जिन्दगी में अपनाओगे तो आगे ही बढोगे
Motivation :-
1 . जिस तरह गीता गोपीनाथ ने अपने Chief Economist पद पर रहकर अपना बेस्ट दिया उसी तरह आपको अपने पद या स्थान पर रहकर बिना किसी लालच के अपना बेस्ट देना चाहिए | अगर आप दिल से किसी को खुश करेंगे तो वो आपका सम्मान ऐसे ही करेगा |
2. भारत के लोगों में टैलेंट को कोई कमी नही है बस उसको सही रास्ता चुनना आना चाहिए | आप देख सकते है की जो कंपनी विदेशो में स्थापित हुई है उनमे बड़े बड़े पद पर भारतीय कार्यरत है और वो कंपनी अपना कमाल दिखा रही है