कभी-कभी हमें ऐसा लगता है कि हमारी जिंदगी बस अब खत्म होने वाली है क्योंकि जो हमारी जिंदगी हुआ करता था या हुआ करती थी वह अब हमारे साथ नहीं है | किसी व्यक्ति विशेष को जिंदगी मानकर आप अपनी जिंदगी में निराश हो रहे हैं तो यह पोस्ट आप पूरा जरूर पढ़ना , हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि आपका लव लाइफ को देखने का नजरिया बदल जाएगा और आप खुशनुमा महसूस करोगे
Sad Love Life Motivational Quotes
अगर आप किसी व्यक्ति विशेष के पीछे अपने जीवन को लगा देते हैं तो आप कभी भी खुश नहीं रह सकते क्योंकि अपने-आप को खुश करने की जिम्मेदारी सिर्फ आपकी है | जब आप अपनी डोर किसी दूसरे के हाथ में दोगे तो वह आपको अपने हिसाब से ही चलाएगा और शायद दुखी ही रखेगा
अगर आप किसी के पीछे अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हो तो यह Love Life Motivation Quotes आपको जरूर पढ़नी चाहिए
तरक्की इतनी हुई है कि हजारों मील दूर बैठे लोगों को हम देख सकते हैं सुन सकते हैं और बेशर्म हम इतने हुए हैं कि पास बैठे अपनों की ना तकलीफ दिखती है और ना महसूस होती है
जब चुन लेने का विकल्प ही ना हो तो छोड़ देना भी एक विकल्प होता है
इश्क और इलेक्शन मैं जो वादे होते हैं ना उसे मतलब निकालना कहते हैं|
जिस दिन से कोई आदत बन जाता है ना, उस दिन से वो इंसान तुम्हें कभी भी बर्बाद कर सकता है
ऐ खुदा तू बेशक मुझे अकेला रख लेकिन उन लोगों से कभी मत मिलाना जो आते हैं और खेल कर चले जाते हैं
गलतियां, भूल और ठोकरें इंसान को बहुत कुछ सिखाती है
संभल कर चल नादान इंसानों की बस्ती है अरे यह तो रब को भी आजमा लेता है फिर तेरी क्या हस्ती है
जो हर किसी पर मर जाएं वह मर ही जाए तो अच्छा है
निभाने वाले ही तो नहीं मिलते चाहने वाले हर मोड़ पर मिल जाते हैं
याद रखना जरूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे तो जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किए जाओगे |
चेहरा क्या बयान करेगा दास्तान हमारी जो दिल पर गुजरी है वह दिल ही जानता है
Tags
Life Motivation