50+ Best Life Reality motivation Quotes in Hindi

Life Reality motivation Quotes in Hindi or life Reality Quotes के कुछ शानदार  Quest को  हम इस blogs पर post कर रहे है जो शायद आप को पसन्द आये। इसके पहले हम जीवन की हरकत से कुछ रूबरू हो जाए l जीवन एक ऐसी जटिल प्रक्रिया है जिसमे शुख दुःखी सफलता और विफलता, प्यार दर्द, सभी के धागों से बंधा हुआ है।, जीवन एक ऐसी याता है। जो अविश्वनिप क्षनो एव चुनौतिपूर्ण परिक्षाओं से भरा है। इस ब्लाग post मे जीवन को वास्तविकता, एवम इसके एक जटिल ‘समस्याओ को कुछ Quotes के साथ प्रकाश डालते है

 

 

Life Reality Motivation Quotes in Hindi image

Life Reality motivation Quotes in Hindi
Life Reality Motivation Quotes in Hindi image

 

 

😠जिंदगी बहुत खूबसूरत है, ⭐जिंदगी से प्यार करो,

अगर हो रात 💚तो सुबह का इंतजार करो,

😠यो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतजार है,

🤨बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतबार करो।

 

💯रिश्तों के बाजार में कुछ इस तरह रिश्तों को सजाया जाता है

की ऊपर से तो अच्छा दिखाया जाता है,

🔥अंदर ना जाने क्या मिलाया जाता है”

 

☺️आओ भगवान से हम दुआ मांगे !!

😮ज़िन्दगी जीने की अदा माँगे !!

😁अपनी खातिर तो बहुत माँगा है !!

👏आओ आज सबके लिए भला मांगे !!

 

👍सारा जीवन व्यर्थ हैं,

☺️यदि तुम भीतर प्रेम का दिया नहीं जला पाये,

☀️और इस संसार को प्रेम से सींच नहीं पाये !

 

Life Reality Motivation Quotes

 

👏जीवन एक खेल है, इसे खेलो;

😮जीवन एक चुनौती है,

🙏इसे पूरा करो; जीवन एक अवसर है,

🎂इसे कैप्चर करें

.

😁कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो

🌞क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुंदर को सुखा नहीं सकती।

 

👍कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती,

😮पर कुछ मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला,

❤️पूरी जिंदगी बदल देता है,

🤝इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये ।।

 

🫢किसी भी इंसान की किस्मत तब तक खराब नहीं होती

👍जब तक उसने इस बात को स्वीकार ना कर लिया हो.

 

जीवन की वास्तविकता अनुभव की एक सीढ़ी पर ही समाहिता है। वे सभी वास्तविकता अस्तित्व हमारे जीवन के विकास में योगदान देता है। गहन खुशी से लेकर अपार दुःख और संदेश के समय तक, हमारे द्वारा अनुभव कि जाने वाली हमारी समझ मे गहराई जोड़ता है। जीवन के समस्याओ डो अपनाने से हमे जीवन के की पूरी श्रृंखला के सराहना उसे की अनुमती देती है जो हमारे जीवन यात्रा को एक सुदर आकार देती है

❤️यूं तो जिन्दगी मनुष्य को उसके जीवन में🌞 बहुत कुछ देती है

😀लेकिन जो हासिल नहीं हुआ अक्सर वही याद रह पाता है

 

😁ईश्वर सच्चे इंसान को थोड़ा कम देता है लेकिन साथ पूरा देता है,

और गलत के😲 पास सब कुछ होता है लेकिन ईश्वर का साथ नहीं होता

 

🧐दुनिया हाल उन्हीं से पूछती जिनके हालात ठीक हो

और जो तकलीफ में हो,

😡उन्हें लोग पूछना भी भूल जाते हैं।

 

😲पलभर की भी तन्हाई नसीब न हो !!

💯कोई भी गम तुम्हारे करीब ना हो !!

😡रब तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियाँ दे !!

😳की तुमसे बढ़कर कोई खुशनसीब ना हो

 

👍मेहनत करते रहिए इस से आपका काम जल्दी तो नहीं होगा 🤞पर जल्द ही होगा।

🔥लोग क्या सोचते हैं तुम्हारे बारे में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

🌝तुम क्या सोचते हो अपने बारे में इससे बहुत फर्क पड़ता है!”

 

💯कई बार इंसान किसी के जीते जी उसकी एहमयित नहीं समझता,

⭐और उसके चले जाने के बाद पल पल उसकी याद में मरता है।

 

😟अभी तो असली उड़ान बाकी है परिंदे का इम्तिहान बाकी है

अभी अभी तो लांघा है ☹️समुंदर अभी तो पूरा असमान बाकी है।

 

🙄जिंदगी वो हिसाब है जिसे पीछे जाकर सही नहीं किया जा सकता,

👱इसलिए आज में सुधार करें और पुरानी बातों को अनुभव की तरह इस्तेमाल करें

 

🤨जीवन में आपसे कौन मिलेगा,☹️ ये समय तय करेगा, .

जीवन में आप किस से मिलेंगे,🤯 ये आपका दिल तय करेगा,

😯परंतु जीवन में आप किस-किस के दिल में बने रहेंगे,

😠यह आपका व्यवहार तय करेगा।

 

😠अगर दुनिया में सबसे ज्यादा विश्वास करना है आपको तो,

😢 खुद पर करना क्योंकि दूसरे तो विश्वास को तोड़ देते हैं।

 

😥 अगर आपको सभी गलत बताते है तो आप गलत हो।

अगर आपको सभी गलत लगते हैं 😕तो भी आप गलत हो।

😄क्योंकि सभी गलत कभी नहीं हो सकते।

 

🤢रब से उम्मीद रखता है,

🌝खुश रहने वाला जो सब से उम्मीद रखता है।

वो दुखी ही रहता है

 

🤡ज़िन्दगी तो सभी के लिए एक जैसी है!

⭐फर्क सिर्फ इतना है 😼कि कोई दिल से जी रहा है

तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है।

 

🧡पछतावा अतीत नहीं बदल सकता और चिंता भविष्य नहीं संवार सकती,

❤️इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही जीवन का सच्चा सुख है।

 

👂अगर आप सफल होना चाहते हैं,

👋तो सफलता के लिए काम करना जरूरी होता है।

 

🙄यादों की गलियों से जब भी हम को गुजरना होता है..

❤️दिल किसी बच्चे की तरह फूट फूट कर रोता है..

 

👍जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,

🤨तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो,

🧐बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो

 

😥हर सपने को अपनी सांसों में रखो,

🤯हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,

🤨हर जीत आपकी है ए दोस्त,

बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!

 

😕समय और जरुरत बलदते ही सब के चेहरे बेनकाब हो जाते है,

😲पता नहीं या तो हम में कुछ कभी आ जाती है या वो ACTING अच्छी करने लगते है ।

 

🔥जीवन में आत्मसंयम सबसे महत्वपूर्ण है

अगर आपने खुद पर काबू पा लिया,

🙏तो आप किसी भी चीज पर काबू पा सकते हो’

 

😟जब सूरज पहली बार उगता है

तो वह खुद कमजोर होता है और जैसे-जैसे दिन चढ़ता है,

🧐ताकत और साहस बटोरता है

 

💯अपने आपको किसी भी “काम” में “व्यस्थ” रखें “व्यस्थ

🤞आदमी को “दुखी” होने का “समय” 😲नहीं Reality of life क्युँकि मिलता..!

 

😮जीवन के रास्ते पर आपको अकेले ही चलना होगा

ना कोई परिवार ना कोई दोस्त, 👏बस आप और आपकी हिम्मत”

 

😄कदर और वक्त भी कमाल के होते है।

🤩जिनका कदर करो वो वक्त नहीं देता

☺️और जिनको वक्त दो वो कदर नहीं करता “

 

😙कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,

😍सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,

🥳जो लम्हे हैं चलो हँसकर बिता लें,

जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।

 

😚व्यक्ति जो चाहे वो बन सकता है

😊अगर वो ध्यान लगाकर उस चीज का चिंतन करें

🥰और उसके लिए लगातार मेहनत करें।

 

😄खाली हात होता है डूबने वाला ये अच्छे से जानता है किनारा,

🥰फिर भी अपनी वाहें फैलाकर सागर दे ही देता है उसे

 

😍जीवन वहां रहता है जहां हम सपने देखते हैं,

और हकीकत हमें वहां ले जाती है

😳जहां हमारे कर्म हमें पहुंचाते हैं

 

👺हर सपने को अपनी सांसों में रखो,

हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,

🧡 हर जीत आपकी है ए दोस्त,

😇बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखी !!

 

😋इंसान की जुबान सुधर जाए तो उसका

🤪जीवन सुधरने में ज्यादा वक्त नहीं लगता।

 

😀एक कब्र पर लिखा था

किसी को क्या👄 इल्जाम दू

दोस्तों जिंदगी पे 💕सताने वाले भी अपने थे

और 😿दफ़नाने वाले भी अपने थे

 

💝अगर आपको अपना कल बदलना है

तो विपरीत 🤐’परिस्थितियों’ के बावजूद मेहनत करना पड़ेगा,

🤪 अगर आप ऐसा नहीं करते

😥तो परिस्थितिया आपका कल लिखेगी।”

 

😋जीवन में खुश रहने का एक ही मन्त्र है..

🥱उम्मीद’ केवल खुद से करे किसी और से नहीं।

 

😰ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरे वक्त को लेकर

ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलेंगे मुझसे 😮वो लोग थोड़ा वक्त लेकर “

 

Read more

Motivational Quotes